उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला पंचायत संगठन ने की नियोजन समिति के चुनाव कराने की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी - उत्तराखंड न्यूज

जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा ने कहा कि जिला पंचायत संगठन उत्तरकाशी की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित राष्ट्रपति और राज्यपाल को भी ज्ञापन दिया गया है. साथ ही ज्ञापन में ग्रामीण और पंचायत क्षेत्रों के विकास को लेकर जल्द नियोजन समिति के चुनाव करवाए जाने की मांग की गई है.

uttarakashi
नियोजन समिति

By

Published : Jan 31, 2021, 12:43 PM IST

उत्तरकाशी: पंचायत चुनाव के एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी प्रदेश में जिला नियोजन समिति के चुनाव नहीं हो पाए हैं. जिसको लेकर उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्यों की ओर से प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अगर जल्द ही नियोजन समिति के चुनाव नहीं होते हैं, तो एक फरवरी से प्रदेश सरकार के खिलाफ देहरादून में जिला पंचायत संगठन के सदस्य धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे.

पढ़ें-1 फरवरी को पेश होगा आम बजट, जानें उत्तराखंड की उम्मीदें

जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा ने कहा कि जिला पंचायत संगठन उत्तरकाशी की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित राष्ट्रपति और राज्यपाल को भी ज्ञापन दिया गया है. साथ ही ज्ञापन में ग्रामीण और पंचायत क्षेत्रों के विकास को लेकर जल्द नियोजन समिति के चुनाव करवाए जाने की मांग की गई है. जिससे विकास को गति मिल सकें. लेकिन इन सब मांगों के बाद भी प्रदेश सरकार नियोजन समिति के चुनाव में हीलाहवाली कर रही है.

वहीं, जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि पंचायत चुनाव को एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है. लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक नियोजन समिति के चुनाव नहीं करवाए हैं, जिससे जिला पंचायत सदस्यों में भारी रोष है. उन्होंने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details