उत्तरकाशी: जनपद में कोविड-19 का पॉजिटिव केस आते ही अब जिला अस्पताल ने एहतियात बरतनी शुरू कर दी है, जिसके चलते जिला अस्पताल में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जनरल ओपीडी और मुख्य गेट को भी आवश्यक सेवाओं सहित अन्य लोगों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. साथ ही किसी भी प्रकार की इमरजेंसी के लिए महिला अस्पताल को तैयार किया जा रहा है, जिससे कि कोविड-19 के लिए 106 बेड का अस्पताल तैयार किया जा सके.
बता दें, रविवार को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. दरअसल, कोविड-19 मरीज जिला अस्पताल में ही भर्ती है, इसलिए जिला अस्पताल प्रबंधन ने एहतियात बरतते हुए सामान्य ओपीडी को फिलहाल एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है, जिससे और मरीजों में कोरोना संक्रमण न फैल सके, साथ ही जिला अस्पताल प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की इमरजेंसी सेवा और प्रसूति केस के लिए महिला अस्पताल को तैयार रखा है.