उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने किया यमुनोत्री धाम का निरीक्षण - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला (District Magistrate Abhishek Ruhela) ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, यात्री विश्राम गृह अन्य व्यवस्थाओं को ओर बेहतर बनाये जाने को लेकर जल संस्थान, जिला पंचायत, पर्यटन आदि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

District Magistrate Abhishek Ruhela did site inspection of Yamunotri Dham
जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने किया यमुनोत्री धाम का निरीक्षण

By

Published : Apr 28, 2022, 10:06 PM IST

उत्तरकाशी:जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने गुरुवार को यमुनोत्री पैदल मार्ग के साथ ही यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) में यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा संचालन से यात्रियों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, यात्री विश्राम गृह अन्य व्यवस्थाओं को ओर बेहतर बनाये जाने को लेकर जल संस्थान, जिला पंचायत, पर्यटन आदि संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा के दौरान घोड़ा- खच्चर, डंडी-कंडी के संचालन से यात्रियों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो, इसके लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे. जिलाधिकारी ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सही पाई.

पढ़ें-उत्तराखंड में नहीं थम रही जंगल की आग, बैठकों में सिर्फ खानापूर्ति, सब 'खाक' होने के बाद विभाग करेगा स्टडी

इस दौरान डीएम ने यमुनोत्री पैदल मार्गों पर स्थित दुकानों में पैकेजिंग खाद्य सामग्री, पेय पदार्थ आदि की उत्पादन तिथि व समाप्ति तिथियों की जांच की. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा दुकानों में रेट लिस्ट, खाद्य सामग्री आदि का समय-समय पर निरीक्षण करना भी सुनिश्चित करें. उन्होंने यमुनोत्री धाम में भीड़-भाड़ तथा यात्रा से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किये जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला (District Magistrate Abhishek Ruhela) ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रा मार्गों पर मुख्य पड़ावों पर पॉलिथीन का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करना सुनिश्चित करें. वहीं, जिलाधिकारी ने भैरव मन्दिर से यमुनोत्री धाम पुराने पैदल मार्ग का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मार्ग में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये तथा मार्ग पर पड़े पेड़ों को शीघ्र हटाने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दिये. उन्होंने कहा कि भैरव मन्दिर के पास स्वास्थ्य व्यवस्था, पुलिस तैनाती तथा यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए पैदल मार्गों पर अन्य व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details