उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट एसोसिएशन का कार्य बहिष्कार, जिला जज के ट्रांसफर की मांग

वकीलों के कार्य बहिष्कार के चलते स्थानिया वादियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Uttarkashi

By

Published : Apr 19, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 5:48 PM IST

उत्तरकाशी:डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने जिला जज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिला कोर्ट के वकील जिला जज की वाद प्रक्रिया के खिलाफ कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. वकीलों का आरोप है कि कोर्ट में जो वाद चल रहे हैं. उसमें जानबूझ के हीलाहवाली और देरी की जा रही है. डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट एसोसिएशन के सभी वकील बीती 18 अप्रैल से कार्य बहिष्कार पर हैं.

डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट एसोसिएशन का कार्य बहिष्कार

पढ़ें- मंत्री जी के लिए खरीदी गई तीन लग्जरी गाड़ियां, आचार संहिता हटते ही ले सकेंगे सेवा

वकीलों का कहना है कि जबतक जिला जज का हस्तांतरण नहीं हो जाता है. तबतक जिला कोर्ट के सभी वकील कार्य बहिष्कार पर रहेंगे. डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट एसोसिएशन के वकील शुक्रवार को जिला कोर्ट में एकत्रित हुए थे, जहां वकीलों ने प्रदर्शन किया. साथ ही वकीलों ने जिला जज के ट्रांसफर की मांग भी उच्च न्यायालय से की है.

वकीलों के कार्य बहिष्कार के चलते स्थानिया वादियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधिवक्ता त्रिलोक सिंह बिष्ट ने कहा है कि जिला जज वाद के प्रतिकूल काम कर रहे हैं. साथ ही जो जो कार्य डायस्क पर होने चाहिए, वह जिला जज के चेम्बर में हो रहे हैं. जिसका कहीं पर भी प्रवाधान नहीं है.

पढ़ें- वन विभाग और रेलवे की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हाथी, मौत का आंकड़ा देख चौंक जाएंगे आप

बिष्ट ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय को इस संबंध में पत्र लिखा है कि जिला जज उत्तरकाशी से ट्रांसफर किया जाए. जब तक जिला जज का ट्रांसफर नहीं होता है. तब तक वाक़िलों का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा

Last Updated : Apr 19, 2019, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details