उत्तरकाशीःबीते वर्ष अगस्त माह में उत्तरकाशी जनपद के सीमान्त आराकोट बंगाण क्षेत्र में प्रकृति ने इस कदर कहर बरपाया कि कई लोग बेघर हो गए, तो कई की खेती की जमीन बह गई. उसके बाद आपदा प्रभावित लोगों को उम्मीद थी कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन उनके जख्मों पर मरहम लगाएगी, लेकिन दुर्भाग्य कि अभी तक आपदा प्रभावित लोग आपदा के जख्मों से जूझ रहे हैं. वहीं, आरोप है कि विभाग उनकी योजनाओं को दूसरे स्थानों पर प्रयोग कर रहे हैं.
आराकोट बंगाण क्षेत्र में आई आपदा के बाद अभी भी कई स्थानों पर नव निर्माण के कार्य नहीं हो पाए हैं, तो वहीं आपदा प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग की ओर से बाढ़ और सुरक्षा के नाम पर 25 निविदाओं को मोरी ब्लॉक के लिए आमंत्रित किया गया. वहीं, आज तक इन निविदाओं में आपदा प्रभावित क्षेत्र आराकोट बंगाण को उपेक्षित रखा गया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.