उत्तरकाशीः धौंतरी के सौड़ गांव में एक दिव्यांग किशोरी की उल्टी-दस्त के कारण मौत हो गई. ग्रामीणों ने जिला-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सौड़ गांव पहुंचे और ग्रामीणों को दवाइयां बांटीं. वहीं, जिला अस्पताल से पहुंची टीम ने गांव की पेयजल आपूर्ति के प्राकृतिक स्रोत और नलों के पानी का सैंपल लिया और जांच के लिए भेजा. उन्होंने ग्रामीणों को पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी.
जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर पीएस पोखरियाल ने बताया कि सौड़ गांव में बीती 9 नवंबर को एक दिव्यांग किशोरी की उल्टी-दस्त के कारण मौत हो गई. घटना से पहले भी डुंडा अस्पताल की टीम ने ग्रामीणों की सूचना पर गांव का निरीक्षण किया था और ग्रामीणों को दवाइयां बांटी थीं. टीम ने बताया कि 5 से 6 लोगों को गांव में उल्टी-दस्त की शिकायत है. वहीं, बाद में जिला अस्पताल की टीम डॉ. पीएस पोखरियाल के नेतृत्व में किशोरी के घर पहुंची. टीम ने दिव्यांग किशोरी की बीमारी की हिस्ट्री खंगाली तो ग्रामीणों ने बताया कि उसको 2 महीने पहले भी पेट में दर्द हुआ था.