उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: स्वास्थ्य मंत्रालय के जनसंख्या और अनुसंधान केंद्र के निदेशक पहुंचे जिला अस्पताल - जिला अस्पताल उत्तरकाशी समाचार

भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय के जनसंख्या और अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. डॉ. कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण के तहत चल रही योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट की समीक्षा की और कई गंभीर विषयों पर चर्चा की.

जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण.

By

Published : Nov 14, 2019, 2:40 PM IST

उत्तरकाशी:भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय के जनसंख्या और अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. टीम के साथ डॉ. सुरेश ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया.

जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण.

डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि अस्पतालों के लेबर रूम में कई प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना है. उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में सीएमओ को निर्देशित किया गया है. निरीक्षण के बाद डॉ. सुरेश ने जिला अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों को बैठक ली.

यह भी पढ़ें-World Diabetes Day: भारत में तेजी से बढ़ती 'मीठी मुसीबत'

बैठक में जनसंख्या नियंत्रण के तहत चल रही योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट की समीक्षा की. डॉ. कुमार ने कहा कि जितने भी स्वास्थ उप केंद्र हैं, उनमें वेलनेस सेंटरों की स्थापना की जाएगी, जिससे कि अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सम्बंधी सही जानकारियां पहुंच सके.

यह भी पढ़ें-नगर निगम की बिना नंबर वाली गाड़ियों पर कसेगा शिकंजा, जल्द होगी पुलिस कार्रवाई

डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार का मुख्य फोकस है कि प्रदेश में स्वास्थ्य उप केंद्रों का विकास किया जाए, जिससे कि दुरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारियां सही समय पर पहुंच सके. साथ ही डॉ. कुमार ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण और उसके बैलेंस के लिए स्वास्थ विभाग के उपक्रमों को निर्देशित किया गया है कि ग्रामीणों को इस सम्बंध में जागरुक किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details