उत्तरकाशी: जिला अस्पताल को लंबे समय बाद डायलिसिस की सौगात मिली है. अब सीमांत जनपद के मरीजों को डायलिसिस के लिए देहरादून के चक्कर नहीं कटाने पड़ेंगे. गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने उत्तरकाशी जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया. इस यूनिट में एक बार में दो मरीजो का डायलिसिस किया जाएगा.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और हंस फाउंडेशन के सौजन्य से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी को डायलिसिस मशीन की सौगात दी. इस दौरान विधायक सुरेश चौहान ने कहा आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है. जिला चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन न होने के कारण, यहां के मरीजों को देहरादून जाना पड़ता था. अब मशीन के स्थापित होने से किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों का उपचार यहीं हो सकेगा.
इस दौरान विधायक ने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए निरंतर कार्य करने की भी बात कही. विधायक चौहान ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की. उन्होंने सीएमओ को मरीजो के बेहतर इलाज के निर्देश दिए.