उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीजीपी ने सीमांत थानों का किया दौरा,  पुलिस ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

विधानसभा चुनाव को प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड डीजीपी ने दूरस्थ पुरोला देहरादून की सीमांत थाने त्यूणी का दौरा किया. वहीं, उत्तरकाशी जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने कलक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की.

DGP Ashok Kumar visits tyuni post
उत्तरकाशी डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

By

Published : Jan 16, 2022, 10:49 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 2:39 PM IST

विकासनगर/उत्तरकाशी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने उत्तरकाशी स्थित सबसे दूरस्थ पुरोला देहरादून की सीमांत थाने त्यूणी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

अशोक कुमार देहरादून जिले के सबसे दूरस्थ व सीमांत क्षेत्र त्यूणी तहसील के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने तीनों थाने का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के निर्देश दिए. इससे पूर्व उन्होंने महासू देवता मंदिर में माथा टेका और त्यूणी के लिए रवाना हुए.

इसके साथ ही उन्होंने त्यूणी थाने में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की समस्याओं को सुना. डीजीपी ने कहा पुलिस मुख्यालय लगातार पुलिस कर्मियों की समस्याओं का समाधान कर रही है. साथ ही पुलिसिंग को स्मार्ट बनाने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं. इसके साथ ही अपराध पर लगाम लगाने के लिए भी चुनाव के दौरान उचित समन्वय स्थापित किए जाए. ताकि लोकतंत्र के महापर्व की गरिमा को कायम रखा जा सके.

ये भी पढ़ें:सीएम धामी के हल्द्वानी दौरे का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, नोटिस भेजकर मांगा जवाब

अशोक कुमार ने त्यूणी और मोरी थाने के कर्मचारियों को कोरोना के प्रति सजग रहने की अपील की. साथ ही जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए. चुनाव को देखते हुए से कोरोना गाइडलाइन पालन कराने को कहा.

वहीं, उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक ने भी जनपद की मोरी तहसील से सटे हिमांचल प्रदेश के रोहडू जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ आराकोट में बॉर्डर मीटिंग की. बैठक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए दोनों राज्यों की सीमा पर सख्त चेकिंग अभियान पर चर्चा की गई. साथ ही उत्तरकाशी और रोहडू जिले की पुलिस ने चुनाव के दौरान अंतरराज्यीय सीमा पर होने वाली असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए प्रतिबद्धता जताई.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में 22 जनवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, स्कूल भी रहेंगे बंद

उत्तरकाशी जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने कलक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कहा प्रारूप सी के विभिन्न नियमों का पालन सभी राजनीतिक दल को करना होगा. 50 फीसदी क्षमता के साथ इंडोर बैठक की अनुमति मिलेगी. 22 जनवरी तक किसी भी प्रकार की पदयात्रा, जुलुस और सभा पर रोक रहेगी. कोविड नियमों का पालन हर हाल में सभी को करना होगा.

बैठक में विनीत कुमार निर्देश दिए कि राजनीतिक दलों के लिए चुनाव आयोग ने भयमुक्त निष्पक्ष, सरकारी मशीनरी पर रोक, फर्जी वोटिंग पर रोक लगाने के लिए टीम गठित की है. मतदान स्थल से 100 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार के कार्यक्रम प्रचार संबंधी गतिविधियों पर रोक रहेगी. जुलूस के लिए नियमों का पालन करना होगा. कोरोना के दौरान नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन हो सकती है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों को आचार संहिता का भी पाठ पढ़ाया. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आयोग के मानकों का पालन करने की अपील की. बैठक में भाजपा, कांग्रेस, आप, लोक जन शक्ति और बसपा के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Last Updated : Jan 17, 2022, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details