उत्तरकाशी: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उत्तरकाशी के सबसे दूरस्थ क्षेत्र मोरी तहसील के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने पुरोला और मोरी थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के निर्देश दिए.
अशोक कुमार के पुरोला पहुंचने पर एसपी प्रदीप कुमार रॉय ने उनका स्वागत किया. वहीं, उन्होंने पुरोला और मोरी थाने में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की समस्याओं को सुना. डीजीपी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय लगातार पुलिसकर्मियों की समस्याओं का समाधान कर रही है. साथ ही पुलिसिंग को स्मार्ट बनाने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं.