उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'तीसरी आंख' की निगरानी में उत्तरकाशी, DGP ने किया मॉर्डन पुलिस कंट्रोल रूम का उद्घाटन - Monitoring of Uttarkashi from Modern Control Room

डीजीपी अशोक कुमार ने उत्तरकाशी पुलिस लाइन में मॉर्डन पुलिस कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया. इसके बाद अब जिला मुख्यालय समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में लगे कुल 70 CCTV कैमरे की मॉनिटरिंग की जाएगी.

uttarkashi
उत्तरकाशी

By

Published : Nov 30, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 6:13 PM IST

उत्तरकाशीःअब से उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित जिले के मुख्य कस्बे सहित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा. मंगलवार को उत्तरकाशी पुलिस लाइन में मॉर्डन पुलिस कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया गया. इस कंट्रोल रूम से जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में लगे कुल 70 हाई रेज्युलेशन CCTV कैमरे से मॉनिटरिंग की जाएगी.

मंगलवार को पुलिस लाइन उत्तरकाशी में DGP अशोक कुमार ने वर्चुअल माध्यम से हाई रेज्युलेशन इंटरनेट कनेक्टेड CCTV कैमरा मॉर्डन पुलिस कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के मुख्य चौक-चौराहों सहित बस अड्डे और स्नान घाटों पर करीब 70 CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग इस मॉर्डन कंट्रोल रूम से की जा रही है. जल्द ही आपदा कंट्रोल रूम सहित और अन्य महत्वपूर्ण एप का कंट्रोल रूम भी पुलिस लाइन में ही स्थापित किया जाएगा.

DGP ने किया मॉर्डन पुलिस कंट्रोल रूम का उद्घाटन

ये भी पढ़ेंः 'ओमिक्रॉन' पर धामी सरकार अलर्ट, प्रतिदिन 25 हजार टेस्ट का लक्ष्य, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर

एसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि इसके साथ ही पूरे जिले में 160 CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें गंगोत्री और यमुनोत्री धाम भी शामिल है. इस मौके पर मौजूद गंगोत्री के पूर्व स्व. विधायक की पत्नी शांति रावत ने कहा कि स्व. विधायक ने अपनी विधायक निधि से CCTV कैमरे के लिए 15 लाख की धनराशि दी थी. उनका उद्देश्य था कि इन कैमरों की नजर से जिला सुरक्षित रहे और इसके साथ युवाओं को नशे से रोकने के लिए यह कारगर साबित होगा.

Last Updated : Nov 30, 2021, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details