उत्तरकाशीःइन दिनों चैत्र नवरात्रि चल रही है. श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इसी क्रम में डुंडा और गढ़ बरसाली समेत गढ़वाल के कई इलाकों से श्रद्धालु डुंडा में स्थित मां रेणुका देवी मंदिर पहुंच रहे हैं. नवरात्रि के मौके पर इस सिद्धपीठ रेणुका मंदिर में नवरात्र के पाठ चल रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण घर में किसी भी अनुष्ठान और शुभ कार्य करने से पहले मां रेणुका की अनुमति लेते हैं. वहीं, आस्था के प्रतीक इस मंदिर में टिहरी नरेश भी हर साल मां रेणुका की विशेष पूजा करने उत्तरकाशी पहुंचते थे.
बता दें कि डुंडा में स्थित मां रेणुका देवी को गढ़ बरसाली समेत डुंडा क्षेत्र के लोग आराध्य देवी के रूप में पूजते हैं. इन दिनों यहां पर दूर-दूर से भक्त पूजा-पाठ करने पहुंच रहे हैं. माना जाता है कि जो भी भक्त मां रेणुका की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करते हैं, मां उनकी हर मनोकामना पूर्ण करती है. साथ ही धन संपदा का वरदान भी देती हैं. यहां पर मां रेणुका आदि अनादि काल से स्थित हैं. इस मंदिर की पूजा जोशी पंडित ही करते हैं. रेणुका माता मंदिर के पुजारी गंगाधर जोशी ने बताया कि मां रेणुका, परशुराम जी की माता थीं. इसलिए रेणुका मां के साथ परशुराम की पूजा होती है, जो बल बुद्धि का आशीर्वाद देते हैं.