उत्तरकाशी: जिले में दैवीय आपदा से निपटने के लिए गढ़वाल मंडल आयुक्त दिलीप जवालकर ने हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र नेगी को राहत और बचाव कार्य देखने के लिए जिले में अटैच किया है. आदेश के बाद अगले 7 दिनों तक वे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में डटे रहेंगे. साथ ही दैवीय आपदा में राहत- बचाव के कार्यो को जल्द निपटाने कि दिशा में कार्य करेंगे. वहीं शेलेन्द्र नेगी पूर्व में भी पुरोला और मोरी तहसील में एसडीएम के रूप में कार्य कर चुके हैं.
गौर हो कि शासन की और से गढ़वाल मंडल आयुक्त दिलीप जावलकर ने गुरुवार को आदेश जारी किया. डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार पूरन सिंह राणा 7 दिनों तक दैवीय आपदा का कार्य देखने के लिए उत्तरकाशी सम्बद्ध किया गया था. लेकिन पूरन सिंह राणा का स्वास्थ्य परेशानी के चलते आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह नेगी को राणा के स्थान पर 7 दिन तक उत्तरकाशी जिलाधिकारी कार्यालय में सम्बद्ध किया गया है. जहां पर नेगी अगले 7 दिनों तक डीएम उत्तरकाशी के अधीनस्थ रहकर आपदा-राहत का कार्य देखेंगे.