उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग/चमोली/रुद्रपुरःउधमसिंह नगर के रुद्रपुर के ग्राम प्रधानों ने सोमवार को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. ग्राम प्रधानों का कहना है कि जब तक उनकी 12 सूत्रीय मांगों को सरकार मान नहीं लेती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
12 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 10 दिन से प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधानों ने सोमवार को विकास भवन के गेट पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. हालांकि, इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. प्रदेश प्रधान संगठन उत्तराखंड के आह्वान पर जिले के सभी ग्राम प्रधान सुबह 10 बजे विकास भवन परिसर में धरना देने के लिए पहुंचे. इस दौरान ग्राम प्रधानों को गेट पर ही रोक दिया गया. इससे नाराज ग्राम प्रधानों ने गेट पर ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
ग्राम प्रधानों की मांग है कि सरकार द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर को 2,500 रुपये प्रतिमाह ग्राम पंचायत से दिए जाने का आदेश वापस लिया जाए. साथ ही 15वें वित्त में हो रही कटौती पर रोक लगाने, 73वें संविधान संशोधन के प्रावधानों को लागू करने, ग्राम प्रधानों का 1,500 मानदेय बढ़ाकर 10,000 करने एवं 5,000 मासिक पेंशन की जाए.
ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर ने कहा कि वो लोग लंबे समय से इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन, सरकार कोविड का हवाला देते हुए उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो ग्राम प्रधान संगठन 21 जुलाई के बाद कार्मिक अनशन, आमरण अनशन व फिर भूख हड़ताल पर भी बैठने के लिए बाध्य होगा.