उत्तरकाशी:रामचंद्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत करने की मांग की है. छात्रसंघ पदाधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते छात्रों का वार्षिक कोर्स पूरा नहीं हो पाया है. ऐसी स्थिति में वह कैसे परीक्षा देंगे? छात्रसंघ पदाधिकारियों ने मांग की है कि जिस प्रकार से द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रोन्नत किया जा रहा है उसी आधार पर प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं को भी रियायत दी जाए. पदाधिकारियों ने कहा कि प्रथम वर्ष के छात्रों को एसाइनमेंट बेस पर प्रोन्नत किया जाए.
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय और सरकार अब जुलाई माह में कॉलेज में परीक्षाओं की तिथि घोषित करने की तैयारी कर रहे हैं. लॉकडाउन में तीन माह तक कॉलेजों में भी ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी. लेकिन कई छात्र-छात्राएं ऐसे क्षेत्रों से आते हैं जहां नेटवर्क समस्या के कारण ऑनलाइन क्लास नहीं पढ़ पाए. ऐसी स्थिति में अब सरकार और विश्वविद्यालय परीक्षाओं की तिथि निकालते हैं तो छात्रों का वार्षिक कोर्स पूरा न हो पाने के कारण वह परीक्षा कैसे देंगे?