उत्तरकाशी/थराली:लापता जवान को लेकर प्रदेशभर में शोक व्याप्त है. सीमांत जनपद चमोली के रहने वाले हवलदार राजेंद्र सिंह की खोज के लिए परिवारजन और आम लोग सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं.
उत्तरकाशी
जिला कांग्रेस कमेटी का कहना है कि जिस सैनिक धाम के नाम पर प्रदेश की जनता से वोट मांगा जाता है, उस जनता के साथ इससे बड़ा छलावा क्या हो सकता है कि लापता जवान राजेन्द्र सिंह को खोज पाने में सरकार अभी तक विफल साबित रही है.
लापता सैनीक को जल्द खोजने की मांग. जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया. कांग्रेसियों ने मांग की कि 11 गढ़वाल राइफल के लापता जवान राजेन्द्र सिंह को जल्द खोजा जाए.
यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस : हैदराबाद में तीन संदिग्ध मरीज भर्ती, अन्य राज्यों में निगरानी जारी
थराली
पहाड़ के लाल की चिंता प्रत्येक पहाड़ियों के दिल में इस कदर बैठ गई है कि अब आम जनमानस ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर जवान की जल्द ही खोज नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. सोमवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गुलमर्ग में लापता हवलदार राजेंद्र सिंह की सकुशल वापसी को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम राज्यपाल ज्ञापन भेजा.
बता दें कि जवान राजेंद्र सिंह सैन्य अभ्यास के दौरान कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र में सीमा के नजदीक बर्फ से फिसल कर पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे, तब से आज तक उनका कोई भी पता नहीं चल सका है.