उत्तरकाशी:आगामी 15 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल में छह महीने के लिए बंद होने जा रहे हैं. वहीं, इससे पहले जल संस्थान और विद्युत विभाग ने गंगोत्री धाम के पुरोहितों सहित व्यापारियों और होटल कारोबारियों को 6 महीने के बिजली और पानी की बिल थाम दिया है. जिस पर गंगोत्री मन्दिर समिति सहित व्यपारियों और होटल व्यवसायियों ने नाराजगी व्यक्त की है.
उनका कहना है कि जब यात्रा ही नहीं चली तो बिलों को भुगतान किस प्रकार हो पायेगा? कोरोना काल में यात्रा पूरी तर बंद थी. अनलॉक में थोड़े बहुत यात्री गंगोत्री धाम आए भी थे, लेकिन उन्हें धाम में रुकने की अनुमति नहीं थी. ऐसे में कई व्यापारियों ने तो होटल और दुकानों के ताले तक नहीं खोले हैं.