उत्तरकाशी: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार देर रात को हुई भारी बारिश की वजह से मोरी तहसील के सावनी गांव में कई घर मलबे में दब गए. इस हादसे में घर में सो रहे तीन युवक भी मलबे में दब गए थे, जिन्हें ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. तीनों इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जिले के दूरस्थ सावनी गांव के प्रधान ज्ञान सिंह रावत ने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन पर बताया कि रविवार देर रात भारी बारिश के चलते गांव के ऊपर अचानक मलबा आ गया था. जहां से मलबा आया वहां पर पानी का किसी प्रकार का स्रोत नहीं है, लेकिन अतिवृष्टि के कारण आए मलबे में गंगा सिंह, बलबीर सिंह और जगवीर सिंह का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.