उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे में खरादी के समीप सक्रिय भूस्खलन बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है. चटक धूप के बीच भी चट्टानों का दरकना जारी है. मंगलवार दोपहर अचानक चट्टान दरकने से सड़क पर मलबा आ गया. मलवा आने से जेसीबी मशीन दबने से बाल-बाल बच गई. अचानक हो रहा भूस्खलन जानमाल का भारी नुकसान पहुंचा सकता है.
मंगलवार को अचानक चट्टान टूटने के कारण सड़क पर मलबा आ गया. घटना के समय मौके पर कार्य कर रही जेसीबी मलबे की चपेट में आने से बाल-बाल बची. बता दें कि बीते सोमवार को भी खरादी के समीप मलबा आने के कारण यमुनोत्री हाईवे कई घण्टे बन्द रहा था. यमुनोत्री हाईवे देर रात आवाजाही के लिए सुचारू किया गया. खरादी के समीप हाईवे चौड़ीकरण के बाद से बीते एक वर्ष से भूस्खलन जोन सक्रिय है.