उत्तरकाशी:मोरी ब्लॉक के सांद्रा में नए साल के जश्न के दौरान बड़कोट क्षेत्र के एक युवक के साथ अनहोनी हो गई थी. युवक नदी में डूब गया था. टोंस नदी से उसे रेस्क्यू करने के लिए देहरादून से गोताखोरों की टीम बुलाई गई थी. टीम ने युवक का शव नदी से निकाला है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम हेतु नौगांव भेज दिया है. शनिवार शाम को बड़कोट से नए साल का जश्न मनाने के लिए 8 युवक मोरी ब्लॉक के सांद्रा पहुंचे थे.
रात में खाई में गिरे दो युवक: सभी युवक यहां वन विभाग के विश्राम गृह में रुके थे. देर रात दो युवक सांद्रा के पास टोंस नदी की ओर खाई में गिर गए. इनमें से एक युवक महादेव सिंह पहाड़ी पर अटक गया था. जबकि बड़कोट निवासी चैन सिंह टोंस नदी में डूब गया था. मौके पर पहुंची मोरी पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी युवक का कहीं पता नहीं चला था.
ये भी पढ़ें: ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग से हल्द्वानी में फैला जहरीला धुआं, कठघरे में नगर निगम