उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

17 अगस्त को मनाया जाएगा दयारा 'बटर फेस्टिवल', तैयारियों में जुटा प्रशासन - ईटीवी भारत उत्तराखंड

Historic Butter Festival दयारा बुग्याल में इस साल 17 अगस्त को बटर फेस्टिवल मनाया जाएगा. जिसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. एडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 6:46 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 7:39 PM IST

17 अगस्त को मनाया जाएगा दयारा बटर फेस्टिवल

उत्तरकाशी: दयारा बुग्याल में इस साल 17 अगस्त को बटर फेस्टिवल का आयोजन (Historic Butter Festival organized) किया जाएगा, जबकि 16 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस त्यौहार के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर हर वर्ष ग्रामीण दूध और मक्खन की होली खेलते हैं. जिसमें ग्रामीणों के साथ सैकड़ों यात्री भी इस अंढूड़ी त्यौहार का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं.

17 अगस्त को मनाया जाएगा दयारा बटर फेस्टिवल

16 अगस्त को लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति:दयारा पर्यटन उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज राणा ने बताया कि बटर फेस्टिवल के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. 16 अगस्त को लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती देंगे और 17 अगस्त को माखन की हांडी को फोड़ने की पंरपरा निभाई जाएगी. जिसके बाद रासो तांदी नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने ने बताया कि इस वर्ष प्रयास किया जाएगा कि स्थानीय युवाओं को इस मेले के जरिए रोजगार के साथ जोड़ा जाए. वन विभाग से दयारा ट्रैक पर साइन बोर्ड लगाने की मांग की है. इस त्यौहार में इस साल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत कर सकते हैं.

प्रकृति की गोद में बसा दयारा बुग्याल

गोबर से खेली जाती थी होली: पहले इस होली को गाय के गोबर से खेला जाता था. बाद में अढूंड़ी उत्सव को पर्यटन से जोड़ने के बाद ग्रामीणों ने मक्खन और मट्ठे की होली (Butter and Whey Holi) खेलना शुरू कर दिया. इस वजह से अढूंड़ी उत्सव को बटर फेस्टिवल के रूप में पहचान मिली है. इस बटर फेस्टिवल में ग्रामीण प्रकृति के प्रति कृतज्ञता जताते हैं.

ये भी पढ़ें:जानिए कहां खेली गई दूध-दही से होली, रही 'बटर फेस्टिवल' की धूम

बटर फेस्टिवल को लेकर सौंपी गईं जिम्मेदारियां:दयार बटर फेस्टिवल की तैयारी को लेकर एडीएम तीर्थपाल ने अधिकारियों सहित समिति और ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की. जिसमें उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि फेस्टिवल से संबधित जो भी जिम्मेदारी जिस विभाग को दी गई है. उसमें किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. दयारा बुग्याल में फेस्टिवल के दिन बिजली और पानी की आपूर्ति पूरी करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मेडिकल और ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड का प्रसिद्ध 'बटर फेस्टिवल': स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने जमकर खेली दूध और दही की होली

Last Updated : Jul 28, 2023, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details