उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटन गांव रैथल पहुंचे CS सुखबीर सिंह संधू, 500 साल पुराने पंचपुरा भवन का किया निरीक्षण

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने उत्तरकाशी के पर्यटन विलेज रैथल का भ्रमण किया. सीएस के पहुंचने पर रैथलवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. साथ ही ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं से भी उनको अवगत कराया.

uttarkashi
उत्तरकाशी

By

Published : Mar 26, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 3:15 PM IST

उत्तरकाशी:इस बार 3 मई से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है. उत्तराखंड शासन-प्रशासन चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा है. इसी कड़ी में मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने पर्यटन विलेज रैथल का भ्रमण किया. इस मौके ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊ और बुरांश का पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया. रैथल गांव में मुख्य सचिव ने 500 साल पुराने पंचपुरा भवन का निरीक्षण किया.

मुख्य सचिव द्वारा रैथल में स्थित 500 वर्ष पुराने ऐतिहासिक पंचपुरा भवन, मां जगदंबा मंदिर, ग्रोथ सेंटर एवं पृथ्वी राज राणा के होमस्टे का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को पंचपुरा भवन के सौन्दर्यीकरण हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने ग्राम रैथल एवं नटीण के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निरस्तारण के निर्देश दिये.

पर्यटन गांव रैथल पहुंचे CS सुखबीर सिंह संधू.

इसके साथ ही रैथल के पंचायत चौक पर मुख्य सचिव ने ग्रामीणों से दयारा बुग्याल ट्रैक के बारे में जानकारी ली. रैथल गांव आने से पहले सीएस संधू ने दयारा बुग्याल का हवाई सर्वेक्षण किया. वहीं, ग्राम प्रधान सुशीला राणा ने सीएस को गांव की विभिन्न समस्याएं बताईं. साथ पंचपुरा भवन, समेश्वर देवता व जगदम्बा माता मंदिर चौक का सौन्दर्यीकरण समेत विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सीएस ने गांव में रैथल होम स्टे में पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया.

इस मौक मुख्य सचिव ने कहा कि रैथल गांव व दायरा ट्रैक पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, यहां हर साल पर्यटकों की तादाद बढ़ रही है. सरकार पर्यटन और होम स्टे योजना को बढ़ाव देने के हर प्रयास कर रही है. सरकार ने होम स्टे योजना में सब्सिडी बढ़ा दी है, जरूरत पड़ी तो सब्सिडी और भी बढ़ाई जाएगी. प्रदेश की आर्थिकी पर्यटन पर टिकी है.

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए होमस्टे योजना को बढ़ावा दिया जाए. बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में सीवर लाइन नहीं होने की समस्या से अवगत कराये जाने पर मुख्य सचिव ने सीवर समस्या के निदान हेतु वाटर ग्रेविटी के हिसाब से फेज बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में धनराशि उपलब्ध करा दी जायेगी.
पढे़ं- उत्तराखंड ने रचा इतिहास, प्रदेश की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने ली शपथ

इसके साथ ही मुख्य सचिव ने विकासखंड भटवाड़ी के ग्राम जादुंग एवं नेलांग के विस्थापितों को उनके इन्हीं मूल ग्रामों में बसाये जाने को लेकर की जा रही कार्रवाई की जानकारी जिलाधिकारी से ली, जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि विस्थापित ग्रामीणों और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आगामी 28 एवं 29 मार्च को ग्राम जादुंग के संयुक्त सर्वे का निर्णय लिया गया है, जबकि ग्राम नेलांग का सर्वे अप्रैल में किया जाएगा.

चारधाम यात्रा के संबंध में ली जानकारी: मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा मार्ग गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. साथ ही चारधाम यात्रा की तैयारियों के बारे में भी जिलाधिकारी से जानकारी ली. जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. कृषि विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी के दौरान जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में फूड प्रोसेसिंग की छोटी-छोटी यूनिट स्थापना की शुरुआत की जाए, ताकि फल सब्जियों आदि को सड़ने से बचाया जा सके और आपूर्ति व्यवस्था को उचित बनाया रखा जा सके.

Last Updated : Mar 26, 2022, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details