रुद्रपुर: प्रदेश भर में हुई भारी बारिश के बाद अब किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है. इसी के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को किच्छा तहसील में प्रदर्शन करते हुए सरकार से फसल खराब होने के एवज में बीस हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.
दो दिनों पहले हुई भारी बारिश के कारण किसानों की लाइ, मटर, गेहूं और गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचा है. इस नुकसान की भरपाई के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को किसानों के साथ एसडीएम से मिले. उन्होंने एसडीएम को एक ज्ञापन भी दिया.