उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश से किसानों की फसल बर्बाद, CM से की मुआवजे की मांग - कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस ने राज्य सरकार के मांग की किसान को बर्बाद हुई फसल के एवज में बीस हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए.

rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Jan 19, 2020, 2:34 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 9:54 AM IST

रुद्रपुर: प्रदेश भर में हुई भारी बारिश के बाद अब किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है. इसी के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को किच्छा तहसील में प्रदर्शन करते हुए सरकार से फसल खराब होने के एवज में बीस हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.

दो दिनों पहले हुई भारी बारिश के कारण किसानों की लाइ, मटर, गेहूं और गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचा है. इस नुकसान की भरपाई के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को किसानों के साथ एसडीएम से मिले. उन्होंने एसडीएम को एक ज्ञापन भी दिया.

पढ़ें-जिलाधिकारी ने बकायेदारों की कुर्की के दिए आदेश, कहा- लंबित मामलों का जल्द करें निस्तारण

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि दो दिन पहले हुई बारिश में किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी. इसीलिए उन्होंने राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की है. फसल बर्बाद होने से किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. किसान पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबे हैं.

Last Updated : Jan 19, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details