उत्तरकाशी:डुंडा सैणी के पास एक ट्रक ने दर्जनों टू व्हीलर गाड़ियों को रौंद दिया. जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान के ऊपर चढ़ गया. वहीं ट्रक की चपेट में एक लड़की भी आ गई. लोग लड़की को गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले गए, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था.पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
उत्तरकाशी में बेकाबू ट्रक ने दर्जनों दोपहिया वाहनों को रौंदा, वाहन की चपेट में आने से लड़की की मौत - उत्तरकाशी डुंडा सैणी
Uttarkashi Road Accident उत्तरकाशी डुंडा सैणी के समीप एक बेकाबू ट्रक ने दर्जनों दोपहिया वाहनों को रौंद दिया. वहीं ट्रक की चपेट में आने से एक युवती की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे की हालत में था और घटना के बाद मौके से फरार हो गया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 19, 2024, 6:48 AM IST
नशे की हालत में था ट्रक चालक:गौर हो कि एक ट्रक डुंडा से उत्तरकाशी के लिए आ रहा था तभी ट्रक अनियंत्रित हो गया और डुंडा सैणी के पास दर्जनों टू व्हीलर गाड़ियों को रौंद दिया. जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान के ऊपर चढ़ गया. ट्रक की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि सुजाता (22) पुत्री रघुवीर सिंह सामान लेने गई थी, तभी वह हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था.
पढ़ें-ट्रैक्टर ने बाइक सवार पूर्व प्रधान को कुचला, देखें सड़क हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो
घटना के बाद फरार हुआ चालक: घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे. लोग कुछ समझ पाते तब तक दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे और हादसे में एक लड़की की जान जा चुकी थी.हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.