उत्तरकाशी:गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेन्द्र अंथवाल बुधवार को उत्तरकाशी पहुंचे. जहां उन्होंने नगरपालिका के कांजी हाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा नगर पंचायत और जिला पंचायत स्तर पर बनाए जा रहे गौ सरक्षंण भवनों को लेकर जानकारी दी.
गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेन्द्र अंथवाल ने बताया कि उत्तरकाशी के कांजी हाउस में गौ वंश की स्थिति अच्छी है. यहां पर नगरपालिका की ओर से सब्जी मंडियों में रिंगाल की कंडिया दी जाएगी.