उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेपिस्ट पिता को कोर्ट ने दिया आजीवन कारावास, 11 साल की मासूम ने दिया था बच्चे को जन्म - उत्तरकाशी में रेपिस्ट पिता को सजा

Court sentences father to life imprisonment for rape in Uttarkashi उत्तरकाशी में दुष्कर्म का एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसने न सिर्फ बाप-बेटी के रिश्तों को बल्कि इंसानिय को भी शर्मसार किया था. यहां पिता ने अपनी ही 11 साल की मासूम बेटी की अस्मत लूटी और जब वो गर्भवती हो गई थी तो उसका गर्भपात कराने का भी प्रयास किया. मासूम ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है. आज इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है और आरोपी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 13, 2023, 8:59 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 9:18 PM IST

उत्तरकाशी: नाबालिग बेटी की अस्मत लूटने वाले पिता को उत्तरकाशी के विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट गुरुबख्श सिंह की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दोषी पर 2.20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की रकम से दो लाख रुपए पीड़िता को सहायता के रूप देने का आदेश दिया. इसके साथ ही 20 हजार रुपए का जुर्माना कोर्ट में जमा करना होगा. जुर्माना जमा नहीं करने पर 3 माह का अतिरिक्त जेल भुगतनी पड़ेगी.

ये पूरा मामला साल 2002 का है. दोषी अपने नाबालिग बेटी और बेटे के साथ किराए के कमरे में शहर में रहता था. दोषी की पत्नी गांव में ही रहती थी. दोषी साल 2022 में अपनी नाबालिग बेटी का देहरादून लेकर गया था, जहां उनसे उसका चेकअप कराया था. जांच में बेटी गर्भवती निकली.
पढ़ें-हैलो मैं IPS अफसर बोल रहा हूं...जल्दी 6 डंपर गिट्टी-बजरी भिजवाएं, सुनते ही फूले पुलिस के हाथ पांव, फिर क्या हुआ पढ़िए

दोषी बेटी का गर्भपात करना चाहता था, लेकिन डॉक्टरों ने बिना रिपोर्ट दर्ज कराए गर्भपात कराने से मना कर दिया था. तब पिता ने ही डालनवाला थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन मामला उत्तरकाशी से जुड़ा होने के चलते विवेचना पुरोला थाने को स्थानांतरित कर दी गई.

जब पुरोला पुलिस ने मामले की विवेचना की तो पीड़िता ने पूछताछ में उसके पिता के ही उसके साथ दुराचार करने की बात बताई, जिस पर 15 फरवरी 2023 को पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में पीड़िता ने पूर्व में कोविड से पहले पूना महाराष्ट्र में रहते हुए भी पिता के उसके साथ दुराचार करने की बात कही.
पढ़ें-उत्तराखंड बना आतंकियों का पनाहगाह! दिल्ली पुलिस के इस खुलासे ने चौंकाया

पीड़िता ने एक बच्चे को भी जन्म दिया. मामले में पुलिस 8 अप्रैल 2023 को जिला न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था, विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो पूनम सिंह ने बताया कि मामले में 12 गवाह सहित डीएनए रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिस पर विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट गुरुबख्श सिंह की अदालत ने सजा सुनाई.

Last Updated : Oct 13, 2023, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details