उत्तरकाशी: जिले में बर्फबारी के बाद विंटर सीजन को लेकर कई आयाम स्थापित हो सकते हैं, लेकिन, अभी तक धरातल पर किसी भी प्रकार का अमल नहीं हो पाया है. इस बीच उत्तराखंड को पसंद करने वाले पर्यटक स्वयं ही अपने संसाधनों के माध्यम से जिले के हर्षिल और गंगोत्री में पर्यटन को प्रेरित करने की कोशिश कर रहे हैं.
बीते 7 नवम्बर को उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम और हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. इस खुशनुमा मौसम के बीच दंपत्ति पर्यटक अश्विन भाटिया और ऊषा भाटिया हर्षिल पहुंचे. उसके बाद दोनों हर्षिल से गंगोत्री धाम तक 25 किमी साइकिलिंग करके पहुंचे.