उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साइकिलिंग कर गंगोत्री धाम पहुंचे दिल्ली के दंपत्ति, खूबसूरत नजारे को देख हुए कायल - उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम

गंगोत्री और हर्षिल में इन दिनों बर्फबारी का सीजन चल रहा है. इस बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए 25 किलोमीटर साइकिल चलाकर दिल्ली का एक जोड़ा हर्षिल और गंगोत्री पहुंचा.

साइकिलिंग कर हर्षिल और गंगोत्री पहुंचे दंपत्ति.

By

Published : Nov 11, 2019, 10:01 PM IST

उत्तरकाशी: जिले में बर्फबारी के बाद विंटर सीजन को लेकर कई आयाम स्थापित हो सकते हैं, लेकिन, अभी तक धरातल पर किसी भी प्रकार का अमल नहीं हो पाया है. इस बीच उत्तराखंड को पसंद करने वाले पर्यटक स्वयं ही अपने संसाधनों के माध्यम से जिले के हर्षिल और गंगोत्री में पर्यटन को प्रेरित करने की कोशिश कर रहे हैं.

बीते 7 नवम्बर को उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम और हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. इस खुशनुमा मौसम के बीच दंपत्ति पर्यटक अश्विन भाटिया और ऊषा भाटिया हर्षिल पहुंचे. उसके बाद दोनों हर्षिल से गंगोत्री धाम तक 25 किमी साइकिलिंग करके पहुंचे.

साइकिलिंग कर हर्षिल और गंगोत्री पहुंचे दंपत्ति.

ये भी पढ़ें:नौकरी का झांसा देकर ग्राफिक डिजाइनर से 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी

ऊषा भाटिया ने बताया कि वो हर्षिल से जैसे ही साइकिल राइड कर गंगोत्री पहुंचीं तो उन्हें वहां पर बर्फबारी देखने को मिली. वे पिछले साल भी गंगोत्री आईं थी, लेकिन इस वर्ष बर्फबारी देखकर गंगोत्री धाम आना सार्थक हो गया. सभी लोग उस समय गंगोत्री आते हैं, जब यात्रा सीजन होता है. लेकिन, उसके बाद अगर लोग आएं तो उन्हें इस सुंदर बर्फबारी के बीच स्वर्ग नजर आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details