उत्तरकाशी:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के उत्तरकाशी दौरे के दौरान आयोजित जनसभा और रैली में कोरोना के नियमों का खुलकर धज्जियां उड़ाई गई. वहीं, कोरोना के नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही की बात करने वाला जिला प्रशासन और पुलिस सत्तारूढ़ पार्टी की जनसभा में मूकदर्शक बना रहा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक की जनसभा में उस समय स्थिति बिगड़ गई, जब प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत के लिए मंच पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भगदड़ की स्थिति को देखते हुए बीजेपी के उत्तरकाशी जिला प्रभारी विनोद सुयाल को मंच पर माइक पकड़कर कार्यकर्ताओं से मंच छोड़ने की अपील करनी पड़ी.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक जहां प्रेस वार्ता के दौरान सभी लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने और मास्क पहनने की अपील करते नजर आए, तो इससे उलट जनसभा में स्वयं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और पार्टी के मंच पर बैठे वरिष्ठ नेता ही बिना मास्क पहने नजर आये. रैली में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई.
पढे़ं-CM तीरथ को अपनी ही सरकार के फैसले बदलना पड़ न जाए भारी, लगाए जा रहे कयास
वहीं, जनसभा के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उन्होंने उत्तरकाशी दौरे के दौरान सभी स्तर के कार्यकर्ताओं से बैठक की. उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है, इसलिए भाजपा 2022 में 2017 से अधिक सीटें जीतेगी.