उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मदन कौशिक की जनसभा में कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, मूकदर्शक बना प्रशासन

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की जनसभा में कोरोना के नियमों की जमकर अनदेखी की गई. हालात इतने बिगड़ गये कि मंच पर भगदड़ तक की स्थिति पैदा हो गई थी.

corona-guideline-violated-at-bjp-state-presidents-rally-in-uttarkashi
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की जनसभा में कोरोना के नियमों की उड़ी धज्जियां

By

Published : Apr 7, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 4:12 PM IST

उत्तरकाशी:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के उत्तरकाशी दौरे के दौरान आयोजित जनसभा और रैली में कोरोना के नियमों का खुलकर धज्जियां उड़ाई गई. वहीं, कोरोना के नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही की बात करने वाला जिला प्रशासन और पुलिस सत्तारूढ़ पार्टी की जनसभा में मूकदर्शक बना रहा. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक की जनसभा में उस समय स्थिति बिगड़ गई, जब प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत के लिए मंच पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भगदड़ की स्थिति को देखते हुए बीजेपी के उत्तरकाशी जिला प्रभारी विनोद सुयाल को मंच पर माइक पकड़कर कार्यकर्ताओं से मंच छोड़ने की अपील करनी पड़ी.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक जहां प्रेस वार्ता के दौरान सभी लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने और मास्क पहनने की अपील करते नजर आए, तो इससे उलट जनसभा में स्वयं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और पार्टी के मंच पर बैठे वरिष्ठ नेता ही बिना मास्क पहने नजर आये. रैली में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई.

जनसभा में कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां.

पढे़ं-CM तीरथ को अपनी ही सरकार के फैसले बदलना पड़ न जाए भारी, लगाए जा रहे कयास

वहीं, जनसभा के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उन्होंने उत्तरकाशी दौरे के दौरान सभी स्तर के कार्यकर्ताओं से बैठक की. उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है, इसलिए भाजपा 2022 में 2017 से अधिक सीटें जीतेगी.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की रैली

पढे़ं-चुनावी साल में त्रिवेंद्र की दायित्व 'पॉलिटिक्स' पर दंगल, जाने पक्ष और विपक्ष के लिए क्या हैं मायने

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने कई सीटों पर टिकट बदले जाने के सवाल पर कहा कि पार्टी सभी बिन्दुओं पर विचार कर जिताऊ प्रत्याशी को ही टिकट देगी. साथ ही सीएम की ओर से पूर्व सीएम के निर्णयों को बदले जाने पर कौशिक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के फैसलों को बदला नहीं जा रहा है. बल्कि जनता की भावनाओ के अनुरूप उनमें संसोधन किया जा रहा है.

कोरोना के नियमों की उड़ी धज्जियां

पढे़ं-दायित्व धारियों में बगावत की सुगबुगाहट, अजय भट्ट बोले- सेनानायक सोच समझ कर लेते हैं फैसला

मदन कौशिक ने कहा कि सल्ट विधानसभा चुनाव में पार्टी भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी. यही उत्साह 2022 में भी भाजपा को एक बार दोबारा सरकार बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details