देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है. कोरोना से कोई भी वर्ग अछूता नहीं है. वहीं, पुरोला विधानसभा से कांग्रेसी विधायक राजकुमार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां पर डॉक्टरों ने उनकी जांच की तो उनमें कोरोना से मिलते जुलते लक्षण पाए गए. जिसके बाद उन्हें कोरोना संदिग्धों के लिए बनाए गए अलग वार्ड में भर्ती कर दिया. साथ ही उनके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए. जिसके बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पुरोला विधायक राजकुमार में कोरोना की पुष्टि, एम्स ऋषिकेश किया रेफर - purola mla rajkumar covid positive
पुरोला विधानसभा से कांग्रेसी विधायक राजकुमार में कोरोना की पुष्टि हुई है. बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
कोरोना
पढ़ें:देशभर में 15.83 लाख से ज्यादा पुष्ट मामले, जानें राज्यवार आंकड़े
बता दें कि, कुछ दिनों पहले विधायक राजकुमार पुरोला विधानसभा गए थे. जहां उन्होंने क्षेत्रीय निवासियों को मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए. इससे पूर्व राजकुमार सहसपुर विधानसभा से भाजपा के एमएलए भी रह चुके हैं. वे काफी सालों से डायबिटीज जैसी बीमारी से भी जूझ रहे हैं. फिलहाल, विधायक राजकुमार को दून अस्पताल से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है.
Last Updated : Jul 31, 2020, 2:17 PM IST