उत्तरकाशी: पुरोला तहसील के अंतर्गत देवढुंग में धर्मांतरण (Conversion dispute in Devdhung of Purola) को लेकर ग्रामीणों और एक धर्म विशेष की संस्था के बीच कुछ देर के लिए जमकर विवाद हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि संस्था द्वारा धर्मांतरण कराए जाने को लेकर यहां बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित कराया गया था. इस संदर्भ में हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष बिरेन्द्र रावत ने उपजिलाधिकारी पुरोला को एक शिकायत पत्र दिया. जिस पर पुरोला एसडीएम ने थाना कोतवाली प्रभारी पुरोला को जांच के आदेश दिए.
बताते चलें देवढुंग में संस्था के निर्माणाधीन भवन में करीब एक दर्जन नेपाली मूल के नागरिकों और कुछ स्थानीय लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे. समारोह स्थल को एक धर्म विशेष के त्योहार के लिए सजाया गया था. कार्यक्रम स्थल पर धर्मांतरण का संदेह होने पर ग्रामीणों और आयोजकों में जमकर विवाद हुआ. ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर धर्म परिर्वतन कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की.
पढे़ं-उत्तराखंड में यूपी जैसा सख्त होगा धर्मांतरण कानून, सामूहिक धर्म परिवर्तन की सजा 10 साल