उत्तरकाशी: विगत दो माह से पुराने धरासू थाने के पास सक्रिय भूस्खलन गंगोत्री हाईवे के लिए बड़ा नासूर बनता जा रहा है. गंगोत्री हाईवे पर सक्रिय इस भूस्खलन के बीच वाहन चालक जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं.
सोमवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण धरासू पुराने थाने के पास पहाड़ी से भूस्खलन एक बार फिर सक्रिय हो गया है. पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. हालांकि, बीआरओ की ओर से सड़क के दोनों तरफ सुरक्षा के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं. लेकिन पहाड़ी से अचानक गिर रहे बोल्डर कभी भी किसी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकते हैं.
पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर, जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे लोग. पढ़ें- मसूरी: डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
वहीं, पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण गंगोत्री हाईवे मंगलवार सुबह 9 बजे तक बंद रहा. उसके बाद बीआरओ ने मलबा हटाकर मार्ग पर आवाजाही शुरू करवा दी. लेकिन उसके बाद भी यहां खतरा बरकरार है. क्योंकि, पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने का सिलसिला रुक-रुककर जारी है. ऐसे में वाहन चालक गंगोत्री हाईवे पर जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं. जो किसी बड़े हादसे का सबब बन सकता है. गौरतलब है कि दो महीने पूर्व बीआरओ ने इस समस्या से निपटने के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया था, लेकिन वह भागीरथी का जलस्तर बढ़ते ही बह गया.