उत्तरकाशी: सिलक्यारा टनल बचाव अभियान के सफलता के करीब एक महीने बाद टनल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने टनल के प्रवेश द्वार पर बौखनाग देवता के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. टनल हादसे के दौरान टनल के दाहिनी ओर अस्थाई बौखनाग देवता के मंदिर की स्थापना की गई थी. अब मंदिर को स्थायी रूप देने के लिए मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही भूमि पूजन किया गया है.
दरअसल, सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए चलाए गए संयुक्त अभियान की राह में बार-बार काम अवरोध आ रहा था. इससे रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी तमात एजेंसियां काफी परेशान थी. इसके बाद 18 नवंबर को सुरंग के प्रवेश द्वार पर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बौखनाग देवता का अस्थाई मंदिर स्थापित किया. मंदिर स्थापित करने के बाद बचाव कार्य में जुटे इंजीनियर, विशेषज्ञ समेत सीएम धामी सुरंग में जाने से पहले मंदिर में मत्था अवश्य टेकते थे. साथ ही सीएम धामी ने बौखनाग देवता के स्थायी मंदिर के स्थापना की घोषणा भी की थी. इसके बाद 28 नवंबर को सभी 41 श्रमिक टनल से सकुशल बाहर आए थे.
ये भी पढ़ेंःपता चल गया सिलक्यारा टनल हादसे का कारण, वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों को सुरंग में कई जगहों पर मिला ग्राउंड वाटर