उत्तरकाशी: पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी को नगर पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत पद से बर्खास्त करने के विरोध में कांग्रेसियों समेत नगर वासियों ने क्षेत्र में रैली निकाली. प्रदर्शनकारियों ने नगर क्षेत्र में रैली व प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश व्यक्त किया और पुलता दहन किया. कांग्रेसियों ने भाजपा पर षड्यंत्र व राजनीतिक द्वेष का आरोप लगाकर नगर क्षेत्र में जुलूस निकाला और धरना दिया.
भ्रष्टाचार के आरोप में हटाए गए पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन, जुलूस निकाला
उत्तरकाशी के पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी को हटाने के विरोध में कांग्रेसियों ने जुलूस निकाला. जुलूस को इलाकों के व्यापारियों ने भी समर्थन दिया. पंचायत अध्यक्ष को वित्तीय अनियमितता के आरोप में सरकार ने पद से हटाया है.
प्रदर्शन को समर्थन देते हुए कुमोला-रोड, मंदिर मार्ग, मोरी रोड, बस स्टैंड बाजार एवं नगर क्षेत्र में कुछ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान लगभग दो घंटे बंद रखे. एसडीएम देवानंद शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर हरिमोहन सिंह नेगी के अध्यक्ष पद को बहाल करने की मांग की. आक्रोशित कांग्रेसियों व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन के समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ कुमोला रोड तिराहे पर धरना देते हुए चक्का जाम किया. प्रदर्शनकारियों ने कुमोला रोड तिराहे पर ही जनसभा की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ेंःभ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार का एक्शन, वित्तीय अनियमितता के आरोपी पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन हटाए गए
जुलूस का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने तानाशाही नीतियों व षड्यंत्र रचकर नगर का चौमुखी विकास करने वाले युवा अध्यक्ष हरिमोहन नेगी को बेबुनियादी भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पद से हटाया है. चौहान ने कहा कि प्रदेश, नगर व विधानसभा क्षेत्र की जनता ईमानदारी का ढोंग पीटने वाली भाजपा सरकार की नीतियों को समझ गई है. जिलाध्यक्ष चौहान ने क्षेत्र की जनता, व्यापारियों, कांग्रेसियों से कहा कि जन, किसान, मजदूर, बेरोजगार छात्र विरोधी भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों को लोगों तक पहुंचाएं.