उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्याज की माला पहनकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी, सरकार का फूंका पुतला

प्याज के बढ़ते दाम और महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसक घटनाओं के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

congress workers protest
कांग्रेसी कार्यकर्ता

By

Published : Dec 8, 2019, 2:11 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 4:31 PM IST

उत्तरकाशी: देश में प्याज के बढ़ते दाम और महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल किया. बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और प्याज की माला पहनकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार को प्याज के पैकेट भेंट किए. इसके अलावा दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार से ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

प्याज की माला पहनकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी


इससे पहले जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में हनुमान चौक पर सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए. यहां से कार्यकर्ताओं ने विशाल जुलूस निकालकर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फिर बस अड्डे पर पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका. इस दौराना प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर जनता से लोकलुभावन और झूठे वादे करने का आरोप लगाया.

पढ़ेंः हरदा ने उड़ाई 'अपनों' की खिल्ली, कांग्रेस में 'झगड़े' से बीजेपी को राहत?

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के साथ धोखा किया है. आज प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. एक आम आदमी की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है. इसके अलावा देश में महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. ऐसे आरोपियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मांग की कि सरकार बलात्कारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए जल्द ही सख्त कानून लाए.

Last Updated : Dec 8, 2019, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details