उत्तरकाशी: देश में प्याज के बढ़ते दाम और महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल किया. बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और प्याज की माला पहनकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार को प्याज के पैकेट भेंट किए. इसके अलावा दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार से ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
इससे पहले जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में हनुमान चौक पर सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए. यहां से कार्यकर्ताओं ने विशाल जुलूस निकालकर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फिर बस अड्डे पर पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका. इस दौराना प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर जनता से लोकलुभावन और झूठे वादे करने का आरोप लगाया.