उत्तरकाशी: चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत गंगोत्री हाइवे पर धरासू से लेकर गंगोत्री तक सड़क की चौड़ाई कम करने के सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद से विभिन्न संगठनों के लोग याचिका डालने वाले पर्यावरणविदों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अब इस मामले पर सियासी रंग भी चढ़ने लगा है. कांग्रेस ने इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार की कार्रवाई में देरी पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार पर कुछ सवाल भी उठाए हैं.
सीमांत विकासखंड भटवाड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक की. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और गंगोत्री विधानसभा सीट के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट का गंगोत्री हाइवे के धरासू से गंगोत्री तक के हिस्से को ऑल वेदर परियोजना के तहत सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर रखने का फैसला आया था. लेकिन इसके बाद भी ना ही राज्य सरकार और ना ही केंद्र सरकार ने इस मामले में किसी प्रकार की संजीदगी दिखाई है.