उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम ऑल वेदर रोड पर राजनीति, कांग्रेस का सरकार पर निशाना - उत्तरकाशी हिंदी समाचार

चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत गंगोत्री हाइवे पर धरासू से लेकर गंगोत्री तक की परिधि की चौड़ाई घटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस पर राजनीति होने लगी है. इसे लेकर पर्यावरणविदों ने न्यायालय में याचिका डाली थी. वहीं अब कांग्रेस ने भी प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है.

uttarkashi
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Sep 19, 2020, 11:20 AM IST

उत्तरकाशी: चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत गंगोत्री हाइवे पर धरासू से लेकर गंगोत्री तक सड़क की चौड़ाई कम करने के सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद से विभिन्न संगठनों के लोग याचिका डालने वाले पर्यावरणविदों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अब इस मामले पर सियासी रंग भी चढ़ने लगा है. कांग्रेस ने इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार की कार्रवाई में देरी पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार पर कुछ सवाल भी उठाए हैं.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

सीमांत विकासखंड भटवाड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक की. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और गंगोत्री विधानसभा सीट के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट का गंगोत्री हाइवे के धरासू से गंगोत्री तक के हिस्से को ऑल वेदर परियोजना के तहत सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर रखने का फैसला आया था. लेकिन इसके बाद भी ना ही राज्य सरकार और ना ही केंद्र सरकार ने इस मामले में किसी प्रकार की संजीदगी दिखाई है.

ये भी पढ़ें: फसलों की कटाई शुरू, अच्छी पैदावार की उम्मीद से किसान खुश


पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का कहना है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के इस रवैये से यही लगता है, कि उन्हें सीमांत क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं है. अगर होता तो अभी तक केंद्र सरकार इस मामले में पैरवी कर चुकी होती. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सीमांत क्षेत्र के विकास के लिए अध्यादेश लाना चाहिए. वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द ही पुनर्विचार याचिका नहीं डालती है, तो कांग्रेस की ओर से जन आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details