उत्तरकाशी: कांग्रेस ने राज्य सरकार पर जमक निशाना साधा. उत्तरकाशी पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बीजेपी विधायकों पर लगे यौन उत्पीड़न मामले को लेकर सरकार पर सवाल उठाए. साथ ही चारधाम में यात्रियों को परेशान करने का आरोप लगाया. इस दौरान गांधी जयंती पर कांग्रेस द्वारा चलाए जाने वाले अभियान के बारे में जानकारी दी.
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर 'कांग्रेस चली गांव की और' अभियान के तहत पार्टी नेता और कार्यकर्ता तीन दिन तक गांव-गांव में प्रवास करेंगे. इस दौरान कार्यकर्ता गांधी विचारधारा के साथ ग्रामीणों को वर्तमान सरकार की विफलताओं को बताएंगे.
गरिमा ने कहा जहां एक ओर सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात कर रही है. वहीं, दूसरी और भाजपा के विधायकों पर ही यौन उत्पीड़न के आरोप लग रहे हैं, लेकिन आज तक किसी पर कार्रवाई तो दूर आरोप लगने पर इन माननियों की प्राथमिकता सदस्यता भी खत्म नहीं की गई, जो प्रदेश सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाती है.
ये भी पढ़ें:BJP चुनाव प्रबंधन समिति में कद के हिसाब से मिले पद, अब अभियान समिति पर टकटकी
उन्होंने कहा चारधाम में यात्रियों को ई-पास के लिए परेशान किया जा रहा है. वहीं, पीएमओ के सचिव प्रदेश में आकर धामों में जाते हैं. उनसे किसी ने भी कोई रिपोर्ट नहीं मांगी. आम व्यक्ति को परेशान करने के लिए यह नियम बनाए गए हैं. प्रदेश सरकार का पौने पांच साल का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा है.
दसौनी ने कहा कि कांग्रेस की परंपरा रही है कि हमेशा पार्टी सिंबल पर ही चुनाव लड़ा जाता है. 2022 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में कोई भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं रहेगा. नारायण दत्त तिवारी सरकार और हरीश रावत सरकार की उपलब्धियों और विकास के नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा.
वहीं, उन्होंने भाजपा के संपर्क में कांग्रेस नेताओं पर कहा कि भाजपा अपना घर ही नहीं संभाल पा रही है. पहली बार इतिहास में एक कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री बदल दिए गए. यह बात सीएम पद तक ही नहीं थमी, बल्कि भाजपा में इन पांच सालों में अपने तीन अध्यक्ष भी बदल दिए.