उत्तरकाशी: गंगोत्री विधानसभा के सीमांत भटवाड़ी विकासखंड मुख्यालय से कांग्रेस ने चुनावी शंखनाद किया. कांग्रेस ने भटवाड़ी विकासखंड की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही विशाल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया. इस दौरान कांग्रेस ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डबल इंजन की सरकार को आड़े हाथों लिया. वहीं, इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा.
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता भटवाड़ी विकासखंड में एकत्रित हुए और उसके बाद ढोल दमाऊ और वाद्य यंत्रों के साथ रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कई स्थानीयों ने कांग्रेस का दामन थामा. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद किया.