उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस का चुनावी शंखनाद, भटवाड़ी विकासखंड में विशाल रैली - Gangotri assembly in uttarkashi

उत्तरकाशी में कांग्रेस ने चुनावी शंखनाद करते हुए भटवाड़ी विकासखंड मुख्यालय से विशाल रैली निकाली. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही 2022 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी का दावा किया.

Congress rally at Gangotri assembly
कांग्रेस का चुनावी शंखनाद

By

Published : Dec 14, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 10:38 PM IST

उत्तरकाशी: गंगोत्री विधानसभा के सीमांत भटवाड़ी विकासखंड मुख्यालय से कांग्रेस ने चुनावी शंखनाद किया. कांग्रेस ने भटवाड़ी विकासखंड की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही विशाल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया. इस दौरान कांग्रेस ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर डबल इंजन की सरकार को आड़े हाथों लिया. वहीं, इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा.

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता भटवाड़ी विकासखंड में एकत्रित हुए और उसके बाद ढोल दमाऊ और वाद्य यंत्रों के साथ रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कई स्थानीयों ने कांग्रेस का दामन थामा. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद किया.

कांग्रेस का चुनावी शंखनाद

ये भी पढ़ें:CM धामी को हरीश रावत की हर मुद्दे पर बहस की चुनौती, स्टेट ऑफ इकोनॉमी पर श्वेत पत्र की मांग

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने बंद पड़ी लोहरिनागपाला परियोजना को शुरू करने का वादा किया था, लेकिन आज तक योजना पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया. यात्रा और पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण भटवाड़ी विकासखंड मुख्यालय में एक शौचालय तक नहीं है. जबकि कांग्रेस ने आपदा के बाद भटवाड़ी को दोबारा बसाया था. आगामी विधानसभा चुनाव में भटवाड़ी और गंगोत्री की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत ने कहा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गंगोत्री पर विजय हासिल करेगी.

Last Updated : Dec 14, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details