उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर टिप्पणी से भड़के कांग्रेसी, कहा- माफ नहीं करेगा देश

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर दिए टिप्पणी को अभद्र और निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम के अभद्र टिप्पणी को देश कभी भी माफ नहीं करेगा.

पीएम मोदी का पुतला फूंकते कांग्रेसी.

By

Published : May 13, 2019, 11:50 PM IST

उत्तरकाशीःपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर पीएम मोदी की टिप्पणी कांग्रेसियों में भारी रोष है. इसी क्रम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने पीएम मोदी के टिप्पणी को अभद्र और निंदनीय बताया. साथ ही कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया है.

पीएम मोदी का पुतला फूंकते कांग्रेसी.

सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण कार्यालय में एकत्रित हुए. जिसके बाद प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हनुमान चौक पहुंचे. जहां पर पीएम मोदी का पुतला फूंक विरोध जताया. इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ पांच साल तक सत्ता में रही है. पीएम मोदी को इस तरह के आरोप लगाने थे तो उस समय उसकी जांच करवानी चाहिए थी. चुनाव में ही उन्हें बोफोर्स की याद आई है. ऐसे में बीजेपी का दोहरा चरित्र जनता के सामने आ गया है.

ये भी पढ़ेंःCM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरीश रावत के धरने को बताया नाटक बाजी और नौटंकी

वहीं, सजवाण ने कहा कि प्रधानमंत्री दिवंगत नेता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. वह काफी निदंनीय है. राजीव गांधी ने देश की अखंडता और गरिमा के लिये अपना जीवन न्योछावर किया था. साथ ही देश के विकास में अहम योगदान दिया था. आज उन पर नरेंद्र मोदी टिप्पणी कर रहे हैं. पीएम के अभद्र टिप्पणी को देश कभी भी माफ नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details