उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशीः स्थायी डंपिंग जोन के लिए कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

उत्तरकाशी में कांग्रेस ने कूड़े के डंपिंग जोन को लेकर तांबाखानी के पास राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने राज्य सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.

Uttarkashi Latest News
उत्तरकाशी काग्रेस न्यूज

By

Published : Jul 6, 2020, 5:50 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद के नगर क्षेत्र में कूड़े के स्थायी डंपिंग जोन की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है. जिस कारण नगर का कूड़ा अभी भी जनपद मुख्यालय के पास तांबाखानी में डाला जा रहा है. जिसके विरोध में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और तांबाखानी के पास धरना दिया.

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाया कि नगर के कूड़े का स्थायी समाधान इसलिए नहीं किया जा रहा, क्योंकि नगरपालिका में कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष और बोर्ड है. इसलिए उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जल्द ही कूड़े का समाधान जल्द नहीं किया जाता है तो जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता व पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में नगर के तांबाखानी में कूड़े के विरोध और तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सड़कों पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर सजवाण ने कहा कि देश की जनता के साथ अच्छे दिनों के नाम पर विश्वासघात किया गया है. आज कोरोना काल मे जहां बेरोजगारी चरम पर है. तो वहीं, दूसरी ओर तेल की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी की कमर तोड़ी जा रही है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कांग्रेस जनता की लड़ाई के लिए मजबूत विपक्ष के रूप में लड़ता रहेगा.

पढ़ें-अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री के बीच बातचीत, एलएसी पर शांति बहाली को लेकर हुई चर्चा

विजयपाल सजवाण ने कहा कि आज नगर के कूड़े का ढेर तांबाखानी में लगा दिया है, जिससे पवित्र गंगा दूषित हो रही है. इसकी ओर न ही एनजीटी देख रही है और न ही प्रदेश सरकार कोई कदम उठा रही है. सजवाण ने आरोप लगाया है कि आज भाजपा के जनप्रतिनिधि कह रहे हैं कि नगरपालिका में उनकी पार्टी का बोर्ड नहीं है. बल्कि कांग्रेस के अध्यक्ष और बोर्ड हैं. इसलिए नगर के कूड़ा राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details