उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों को लेकर किया विरोध-प्रदर्शन, बीजेपी भी नहीं रही पीछे - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह

प्रदेश में कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, बीजेपी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक रैली का आयोजन किया.

congress
उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 18, 2019, 8:28 PM IST

गदरपुर/मसूरी/उत्तरकाशी/हरिद्वार: प्रदेश में कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार में लागू नागरिकता संशोधन कानून को धर्मों के आधार पर बांटने वाला कानून बताया. वहीं, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था.

गदरपुर

नागरिकता संशोधन कानून जारी होने पर गदरपुर क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय और पूर्व सांसद बलराज पासी के नेतृत्व में गदरपुर क्षेत्र में विशाल रैली का आयोजन किया. इस रैली के दौरान बांग्लाभाषी लोगों ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार व्यक्त कर एक सभा का आयोजन किया. इस अवसर पर सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति को मालार्पण करके एक सभा का आयोजन किया गया.

वहीं, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि बाहरी क्षेत्र से जो भी पाकिस्तानी या बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत में आकर आतंक फैला रहे हैं उन्हें देश से बाहर कर दिया जाएगा. हिंदू बौद्ध सिख धर्म जो हमारे हिंदुस्तानी नागरिक हैं, इन्हें फिर से नागरिकता मिल गई है. वहीं, विपक्ष को लेकर अरविंद पांडे ने जमकर लताड़ते हुए कहा कि जिसको इस बिल से नाराजगी है वो पाकिस्तान जा सकते हैं.

उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन
मसूरी
देश में बढ़ती महंगाई, कानून व्यवस्था, महिला उत्पीड़न और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर गैस सिलेंडर ,पेट्रोल और गले में प्याज की माला पहनकर केंद्र की मोदी और राज्य के त्रिवेंद्र रावत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर युवा कांग्रेस के द्वारा एसडीएम मसूरी के द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था और महंगाई को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की.

कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के बयान पर संसद में नाटक कर महिला सुरक्षा की बातें तो कर रही है. मोदी सरकार द्वारा हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. साथ ही सभी के खातों में 15 लाख रुपए देने की बात कही थी, लेकिन मोदी सरकार के सभी वादे फेल हो गए हैं. साथ ही नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश को धर्मों में बांटने का काम कर रही है जबकि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार: घोटाले के मामले में ग्राम प्रधान निलंबित, जिलाधिकारी ने कोर्ट को सौपी रिपोर्ट

उत्तरकाशी
देवस्थान प्रबंधन विधेयक का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही अब कांग्रेस भी इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने चारधाम पुरोहित समाज की महारैली में पहुंचे. साथ ही कांग्रेस देवस्थान प्रबंधन बिल के विरोध को 2022 के विधान सभा चुनाव से भी जोड़ कर देख रही है.
हरिद्वार
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस का विरोध लगातार जारी है. हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया. कांग्रेसियों का आरोप है कि भाजपा देश में लोगों को बांटकर राज करना चाहती है. भाजपा लोगों में अलगाववाद फैला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details