उत्तरकाशी:आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा के लिए अलग से वचन पत्र जारी किया है. कर्नल कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड जब अलग हुआ था तो जो बुनियादी समस्याएं थी. उन सभी का जिक्र हमारे वचन पत्र में किया गया है. उत्तराखंड निर्माण में जो नींव होनी चाहिए थी वह सब हमने अपने वचन पत्र में शामिल किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारा वचन पत्र कोई कागज का टुकड़ा नहीं है. यह एक लिविंग मेनिफेस्टो है, जिसमें जनता के मुताबिक बदलाव लाए जा सकते हैं.
उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियों की सरकारों में जबरदस्त घोटाले हुए लेकिन जब भी एक दल की सरकार पक्ष में आती है, तो कोई भी एक दूसरे पर कार्रवाई नहीं करता. इन दोनों दलों का काम घोटालों पर राजनीति करने का है, लेकिन हमारी पार्टी संकल्प लेती है. 9 नवंबर सन 2000 के बाद जो भी घोटाले इस प्रदेश में हुए उन सभी घोटालेबाजों को आम आदमी पार्टी की सरकार जेल में डालने का काम करेगी. हम उन लोगों को सजा देंगे जिन्होंने प्रदेश की जनता को मूर्ख बनाया.
उन्होंने कहा कि हमारे वचन पत्र में प्रदेश के नव निर्माण को लेकर भी बिंदु दिए गए हैं. राज्य की 50वीं वर्षगांठ पर हम राज्य को इस स्तर पर ले जाना चाहते हैं कि हम इस प्रदेश में ओलंपिक आयोजित करवा सकें. यहां पर अच्छे स्पोर्ट्स की फैसिलिटी होगी, युवाओं के लिए अनेक सुविधाएं लाएंगे.