उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AAP युवाओं को देगी रोजगार, फौज के लिए तैयार करेगी अधिकारी: कोठियाल - गंगोत्री विधानसभा में आम आदमी पार्टी

भटवाड़ी में आप ने रैली का आयोजन किया. जिसके बाद रामलीला मैदान में रिटा. कर्नल कोठियाल ने लोगों को संबोधित किया.

Aam Aadmi Party rally at Bhatwadi Ramlila Maidan
भटवाड़ी में कर्नल अजय कोठियाल की रैली

By

Published : Dec 30, 2021, 4:54 PM IST

उत्तरकाशी: आम आदमी पार्टी ने 'गंगोत्री विधानसभा मुख्यमंत्री चुनेगी' के नारे के साथ गंगोत्री के मुख्य विकासखण्ड भटवाड़ी से चुनावी शंखनाद शुरू किया. यहां पर कर्नल अजय कोठियाल के समर्थन में रैली में हुजूम की अच्छी आमद देखने को मिली. साथ ही सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की.

गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल के जन समर्थन में भटवाड़ी विकासखण्ड मुख्यालय में रैली का आयोजन किया गया. जिसके बाद भटवाड़ी विकासखण्ड मुख्यालय में रामलीला मैदान में कर्नल अजय कोठियाल ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जिस प्रकार से काबीना मंत्री ने एक चैनल के इन्क्लेव में जनता के लिए अभद्र शब्द का प्रयोग किया है, उसे प्रदेश की जनता कभी भी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी ने जिन सुविधाओं की घोषणा की है, उससे भाजपा बौखलाई हुई है.

भटवाड़ी में कर्नल अजय कोठियाल की रैली

पढ़ें-उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी

कर्नल अजय कोठियाल ने कहा यूथ फाउंडेशन की बदौलत आज सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा यूथ फाउंडेशन हजारों युवाओं को रोजगार दे रही है, इसलिए अब कर्नल अजय कोठियाल फौज के लिए अधिकारी तैयार करेंगे. आम आदमी पार्टी भाजपा की तरह मुख्यमंत्री पैदा करने की फैक्ट्री नहीं बल्कि रोजगार के नए आयाम स्थापित करती है.

पढ़ें-मसूरी में व्यापारियों ने की नाइट कर्फ्यू हटाने की मांग की, आंदोलन की दी चेतावनी

इसके साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस हो या भाजपा सेना के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेखने का काम करते हैं. जिसका उदाहरण राहुल गांधी की रैली ने देखने को मिला. शहीद जनरल बिपिन रावत का पोस्टर खड़ा कर राजनीति की गई, जिसको जनता समझती है. कर्नल अजय कोठियाल ने कहा जिस प्रकार आम आदमी का समर्थन पार्टी को मिल रहा है उससे यही लगता है कि गंगोत्री विधानसभा की जनता इस बार जरूर मुख्यमंत्री चुनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details