उत्तरकाशी: पहाड़ों में दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के बाद गंगोत्री धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है. इसका गंगोत्री धाम में पहुंचे श्रद्धालु जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. बर्फबारी के कारण धाम में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. इसके साथ ही जनपद के निचले इलाकों में बीती रविवार से लगातार बारिश जारी है. इस कारण सोमवार सुबह यमुनोत्री हाईवे भी दो स्थानों पर बंद रहा. जिसे दोपहर तक सुचारू कर दिया गया था.
सोमवार को सुबह से गंगोत्री धाम में लगातार भारी बरसात में दोपहर बाद जमकर बर्फबारी शुरू हो चुकी है. गंगोत्री, यमुनोत्री धाम और हर्षिल घाटी की ऊंचाई वाली पहाड़ियों में रविवार देर रात से ही बर्फबारी जारी है. वहीं सोमवार सुबह यमुनोत्री हाईवे किसाला और खरादी में मलबा आने के कारण बंद हो गया था, जिसे दोपहर बाद आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया.