उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री धाम में शुरू हुई बर्फबारी, जमकर लुत्फ उठा रहे श्रद्धालु - Snowfall in Gangotri Dham

गंगोत्री धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है. इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में भी लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. इस कारण यात्रा मार्ग भी कई जगहों पर बाधित हो रहा है.

cold-has-increased-after-snowfall-in-gangotri-dham
गंगोत्री धाम में शुरू हुई बर्फबारी

By

Published : Oct 18, 2021, 3:45 PM IST

उत्तरकाशी: पहाड़ों में दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के बाद गंगोत्री धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है. इसका गंगोत्री धाम में पहुंचे श्रद्धालु जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. बर्फबारी के कारण धाम में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. इसके साथ ही जनपद के निचले इलाकों में बीती रविवार से लगातार बारिश जारी है. इस कारण सोमवार सुबह यमुनोत्री हाईवे भी दो स्थानों पर बंद रहा. जिसे दोपहर तक सुचारू कर दिया गया था.

सोमवार को सुबह से गंगोत्री धाम में लगातार भारी बरसात में दोपहर बाद जमकर बर्फबारी शुरू हो चुकी है. गंगोत्री, यमुनोत्री धाम और हर्षिल घाटी की ऊंचाई वाली पहाड़ियों में रविवार देर रात से ही बर्फबारी जारी है. वहीं सोमवार सुबह यमुनोत्री हाईवे किसाला और खरादी में मलबा आने के कारण बंद हो गया था, जिसे दोपहर बाद आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया.

गंगोत्री धाम में शुरू हुई बर्फबारी

पढ़ें-Weather Alert: केदारनाथ यात्रा पर रोक, यात्रा को लेकर CM धामी ने कही ये बात

जनपद में बारिश और चारधाम यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में यात्रा की जिम्मेदारी एसपी मणिकांत मिश्रा सहित एडीएम तीर्थपाल सिंह और बड़कोट एसडीएम शालिनी नेगी को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details