उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हर्षिल के एप्पल फ़ेस्टिवल में सीएम का ऐलान- सेब की बीमारियों का पता लगाएंगे वैज्ञानिक - हर्षिल एप्पल फेस्टिवल

सीएम त्रिवेंद्र रावत गुरुवार को हेलीकॉप्टर से हर्षिल एप्पल फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि हर साल हर्षिल घाटी के सेब बीमारियों के कारण बर्बाद होते हैं, इसलिए समय-समय पर वैज्ञानिक अगर क्षेत्र में आकर बागवानों का मार्गदर्शन करें तो बर्बादी से बचा जा सकता है.

हर्षिल के एप्पल फेस्टिल में सीएम त्रिवेंद्र ने की शिरकत.

By

Published : Oct 24, 2019, 11:13 PM IST

उत्तरकाशी: सीएम त्रिवेंद्र रावत गुरुवार को हर्षिल में आयोजित एप्पल फेस्टिवल में पहुंचे. जहां पर उन्होंने प्रदर्शनी में लगे सेबों की प्रजातियों और उनके बारे में अन्य जानकारी ली. साथ ही सीएम ने हाल ही में सम्पन्न हुई शिवलिंग परिक्रमा की बुकलेट का अनावरण भी किया. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने स्थानीय स्कूली बच्चों की ओर से आयोजित सांस्कृतिक समारोह की खूब सराहना भी की.

हर्षिल के एप्पल फेस्टिल में सीएम त्रिवेंद्र ने की शिरकत.

पढ़ें-बाघ के हमले से बचने के लिए सिर पर मुखैटा लगाकर गश्त करेंगे जवान, आधुनिक हथियारों से होगा बचाव

दरअसल, सीएम त्रिवेंद्र रावत गुरुवार को हेलीकॉप्टर से हर्षिल एप्पल फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां सीएम ने स्थानीय पुरानी वस्तुओं की प्रदर्शनी पर कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियां युवाओं को अपनी पौराणिक संस्कृतियों से जोड़ने में नया आयाम साबित होंगी. साथ ही कहा कि राज्य सरकार का प्रयास रहेगा कि एप्पल फेस्टिवल का प्रचार-प्रसार ज्यादा से ज्यादा हो सके और देश विदेश के लोग इससे जुड़ सकें.

कार्यक्रम के दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि हर्षिल घाटी के सेब के बागानों में हर साल बीमारियों के कारण सेब बर्बाद होते हैं, इसलिए समय-समय पर वैज्ञानिक अगर क्षेत्र में आकर बागवानों का मार्गदर्शन करें तो सेब बीमारियों से बच सकते हैं. इसके लिए सीएम ने बागवानों को आश्वासन दिया कि 15 दिन के भीतर वैज्ञानिक हर्षिल घाटी का दौरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details