उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ दीपावली मनाने के बाद सीमांत गांव धराली के बाजार में पहुंचे. उन्होंने हर्षिल घाटी के सेब काश्तकारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना. इस मौके पर काश्तकारों ने सी ग्रेड के सेब का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की. काश्तकारों का कहना है कि अगर छोटे सेब को बाजार मिले को उनको दोगुना फायदा होगा.
हर्षिल घाटी के सेब काश्तकारों का कहना है कि उनका ए और बी ग्रेड का सेब तो बिक जाता है, लेकिन सी ग्रेड के सेब को बाजार में मूल्य न मिलने के कारण बर्बाद हो जाता है. इसलिए सेब के समर्थन मूल्य के साथ सी ग्रेड के सेब को बाजार उपलब्ध करवाया जाए.