उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हर्षिल घाटी पहुंचे CM त्रिवेंद्र, सेब काश्तकारों ने रखी ये डिमांड

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हर्षिल घाटी के सेब काश्तकारों से मुलाकात की. इस मौके पर काश्तकारों ने सीएम से सी ग्रेड सेब को बाजार उपलब्ध कराने की मांग की.

apple farmers of Harshil valley
उत्तरकाशी न्यूज

By

Published : Nov 14, 2020, 2:12 PM IST

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ दीपावली मनाने के बाद सीमांत गांव धराली के बाजार में पहुंचे. उन्होंने हर्षिल घाटी के सेब काश्तकारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना. इस मौके पर काश्तकारों ने सी ग्रेड के सेब का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की. काश्तकारों का कहना है कि अगर छोटे सेब को बाजार मिले को उनको दोगुना फायदा होगा.

हर्षिल घाटी पहुंचे CM त्रिवेंद्र सिंह रावत.

हर्षिल घाटी के सेब काश्तकारों का कहना है कि उनका ए और बी ग्रेड का सेब तो बिक जाता है, लेकिन सी ग्रेड के सेब को बाजार में मूल्य न मिलने के कारण बर्बाद हो जाता है. इसलिए सेब के समर्थन मूल्य के साथ सी ग्रेड के सेब को बाजार उपलब्ध करवाया जाए.

पढ़ें- दिवाली पर रोशन हुआ बाबा केदार का धाम, 10 कुंतल फूलों से हुई सजावट

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने काश्तकारों की समस्या को लेकर कहा कि जल्द ही काश्तकारों के सी ग्रेड के सेब से स्वरोजगार की दिशा में चटनी, जैम आदि का निर्माण करवाया जाएगा. वहीं, गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने बताया कि सरकार योजना बना रही है, जिसके तहत सरकार सी ग्रेड के सेब को खुद खरीदेगी. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि गंगोत्री धाम में प्रसाद के रूप में हर्षिल घाटी के सेब का प्रयोग हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details