उत्तरकाशी:प्रदेश के पहाड़ी जिलों में उत्तरकाशी जिला अस्पताल में पहला ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू हो चुका है. जिला अस्पताल में अस्पताल प्रबधन ने इसका ट्रायल जांच सफल होने के बाद इसे शुरू कर दिया है. वहीं, अब आपातकालीन स्थिति में भी मरीजों को ऑक्सीजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. डीएम उत्तरकाशी का कहना है कि प्लांट से मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई भी शुरू कर दी गई है. साथ ही एक दो दिन के भीतर मुख्यमंत्री के उत्तरकाशी प्रस्तावित दौरे के तहत ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे.
कोरोनाकाल के दूसरे चरण में पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी ऑक्सीजन के लिए उठानी पड़ी. तो वहीं, पहाड़ों में ऑक्सीजन सप्लाई की आपूर्ति पूरी करने के लिए जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबधन को देहरादून हरिद्वार की 250 से 300 की दूरी नापनी पड़ रही थी. तो वहीं, उत्तरकाशी जनपद में डीएम मयूर दीक्षित के सार्थक प्रयासों से जिला अस्पताल में 200 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट चालू कर दिया गया है. डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि प्लांट की ट्रायल भी सफल रहा है, जिसके बाद आईसीयू बेड में ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर दी है.
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री का उत्तरकाशी दौरा भी प्रस्तावित है. सीएम ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुभारंभ करेंगे. साथ ही कहा कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट से आपाताकालीन स्थिति में महिला अस्पताल और अन्य सामान्य वार्डों में सप्लाई के लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन भी पहले ही लगा दी गई हैं. किसी भी परिस्थिति में आईसीयू के अलावा प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई पूरी की जा सकती है. साथ ही जल्द ही सीएचसी और पीएचसी में भी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का निर्माण शुरू हो जाएगा.