लव-लैंड जिहाद पर उत्तराखंड सरकार का सख्त रूख. उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में इन दिनों कथित लव जिहाद का मुद्दा गरमाया है. पुरोला और आराकोट मामले के बाद जिले भर में समुदाय विशेष के व्यापारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. समुदाय विशेष के कई व्यापारी तो शहर छोड़कर भी जा चुके हैं. वहीं इस बीच आज 10 जून को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे, जहां उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि प्रदेश में लव जिहाद या लैंड जिहाद को जो बढ़ाएगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे हैं. इस दौरान जब मुख्यमंत्री धामी से कथित लव जिहाद जैसे मुद्दों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देवभूमि का मूल स्वरूप बना रहे, उस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. इस मामले में कानून व्यवस्था के तौर पर बिल्कुल भी नरमी नहीं बरती जाएगी. सरकार इस मामले में सख्त है.
पढे़ं- जिस उत्तराखंड में गूंजते थे भोले के जयकारे, वहां इन दिनों मचा है 'लव जिहाद' का शोर!
सीएम धामी के निर्देश:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन तमामों मुद्दों को लेकर कल 9 जून को उन्होंने अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक भी की थी, सारे अधिकारियों को इसके लिए निर्देश भी किया गया है कि उत्तराखंड का मूल स्वरूप किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाए. प्रदेशभर में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है.
इन मामलों से उठा विवाद:बता दें कि जिले के पुरोला क्षेत्र में बीती 26 मई को मुस्लिय युवक और उसके एक साथी को स्थानीय लोगों ने नाबालिग हिंदू लड़की के साथ पकड़ा था, आरोप है कि दोनों हिंदू लड़की को भगाने का प्रयास कर रहे थे. तभी से क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. वहीं, बीते दिनों इस तरह का एक और मामला आराकोट से सामने आया था, जिसमें स्थानीय लोगों ने मुस्लिम युवक को दो हिंदू बहनों के साथ पकड़ा था. इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. युवक आरोप है कि उसने भी नाम बदलकर नाबालिग हिंदू बहनों को अपने प्यार के जाल में फंसाया था, जिन्हें वो भगाने का प्रयास कर रहा था.
पढ़ें-नवाब बना गुड्डू, PUBG से नाबालिग बहनों को फंसाया, फिर अश्लील चैट वायरल करने की दी धमकी, भगाने की कोशिश में पकड़ा गया
जिले को दी विकास योजनाओं की सौगात:उत्तरकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिले के करीब 136 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी है, जिसमें सड़क, शिक्षा और पेयजल समेत अन्य विभागों की 54 योजनाएं शामिल है, जिनका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकापर्ण किया है. इसके साथ ही सीएम धामी ने करीब 210 करोड़ रुपए की 56 योजनाओं का शिलान्यास भी किया.
उत्तरकाशी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया.
इसमें कंसेण गांव में हैलीपैड निर्माण का शिलान्यास बहुत महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि इससे जनपद को पर्यटन सहित आपातकालीन स्थिति में मदद मिलेगी. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व आज प्रदेश अग्रणी प्रदेशों की पंक्ति में खड़ा होने जा रहा है. भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को मिटाने के लिए सरकार ने सभी कार्यालयों में 1064 नंबर का बोर्ड लगाने के आदेश दे दिए हैं, जहां कोई कर्मचारी या अधिकारी को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.
पढ़ें-उत्तराखंड में धर्मांतरण ना बन जाए नासूर, सरकार को इस दिशा में भी देना होगा ध्यान
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार से सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हो रखा है, सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. जल्द ही टिहरी लेक डेवलपमेंट योजना को धरातल पर उतरा जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मिलेट योजना का भी उत्तरकाशी जनपद में शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बागवानी को बढ़ाने के लिए वह एप्पल सहित किवी मिशन प्रदेश में चलाया जा रहा है.
उत्तरकाशी जिले के लिए घोषणाएं:
- एवरेस्ट विजेता शहीद सविता कंसवाल के नाम रखा जाएगा राजकीय इंटर कॉलेज मनेरी का नाम.
- उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में तांबाखानी से तिलोथ से लक्षेश्वर तक आस्था पथ का निर्माण.
- धनारी पटूड़ी मोटर मार्ग को सेम मुखेम से जोड़ा जाएगा.
- मुख्य बाजार सहित लिसा डिपो में पार्किंग का निर्माण.
- ज्ञानसू-साल्ड उपरिकोट मोटर मार्ग को यमुनोत्री धाम से जोड़ने के लिए स्यानाचट्टी तक जोड़ा जाएगा.
- मोरी-आराकोट मोटर मार्ग को जिला मार्ग घोषित किया जाएगा.
- जखोल-धारा मोटर मार्ग का नवनिर्माण.
- नौगांव-गड़-अंबेडकर मोटर मार्ग का नवनिर्माण.
- खरसाली-मालाथाच सहित हनुमाचट्टी गुलाबीकांठा ट्रैक का विकास.
- राजकीय नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ के भवन की स्वीकृति.
- सरनौल-सरूताल पर्यटन सर्किट का विकास.
- बड़कोट-चिन्यालीसौड़ में ईको पार्क का निर्माण.