उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उम्मीदों पर फिरा 'पानी', तिलोथ की महिलाओं से बिना मिले निकले धामी - CM Dhami's visit to Uttarkashi Latest News

तिलोथ की महिलाएं बारिश में छाता लेकर मांगपत्र के साथ सीएम का इंतजार करती रही. मगर सीएम अपने तय कार्यक्रम के हिसाब से आगे बढ़ गये. जिसके कारण इन महिलाओं के चेहरों पर मायूसी छा गई.

cm-did-not-meet-women-of-tiloth-waiting-in-the-rain
तिलोथ की महिलाओं से बिना मिले निकले धामी

By

Published : Jul 21, 2021, 10:05 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 10:20 PM IST

उत्तरकाशी: बुधवार को सीएम पुष्कर धामी के उत्तरकाशी दौरे की खबर सुनकर नगरपालिका के तिलोथ वार्ड की महिलाएं बारिश में उनका इंतजार करती रही. तिलोथ की महिलाओं और यहां के लोगों को उम्मीद थी कि क्या पता भीड़ देखकर सीएम पुष्कर धामी वहां रुककर उनकी बात सुनें, मगर ऐसा नहीं हुआ. ये महिलाएं सीएम का इंतजार करती रही और सीएम का काफिला अपने तय कार्यक्रमानुसार यहां से आगे निकल गया.

बता दें नगरपालिका बाड़ाहाट नगर के कूड़े के निस्तारण के लिए उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग के समीप ट्रंचिंग ग्राउंड का निर्माण कर रही है. जिसका नगरपालिका के तिलोथ वार्ड के निवासी विरोध कर रहे हैं. तिलोथ के नगरवासियों का कहना है कि अगर यहां पर कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रंचिंग ग्राउंड बनता है तो इसकी गन्दगी से नजदीक के स्कूल में बच्चों पर असर पड़ेगा. साथ ही निर्माणधीन ट्रंचिंग ग्राउण्ड के नीचे पानी का भी टैंक दूषित होगा. यहां पर नजदीक में कूटेटी देवी का मंदिर भी है. जिसके कारण यहां के ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं.

तिलोथ की महिलाओं से बिना मिले निकले धामी

पढ़ें-उत्तरकाशी आपदा में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा, CM का ऐलान

ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध कर रही तिलोथ की महिलाओं को उम्मीद थी कि जब जनपद स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही तो क्या पता सीएम उनकी बात सुन लें. इसी बात को लेकर महिलाएं बारिश में छाता लेकर निर्माणधीन ट्रंचिंग ग्राउंड के पास मांगपत्र के साथ खड़ी होकर सीएम का इंतजार करती रही. मगर सीएम का काफिला अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही आगे बढ़ा. जिससे तिलोथ की महिलाएं निराश हो गई.

Last Updated : Jul 21, 2021, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details