उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में बादल फटा, मलबे में दबी गाड़ियां और कॉटेज, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद - Uttarkashi landslide due to heavy rain

Uttarkashi Cloudburst उत्तरकाशी के पुरोला स्थित छाडा के पास बादल फटने के बाद मार्गों पर भारी मलबा आ गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने राहत-बचाव कार्य तेज कर दिए हैं. वहीं एसडीआरएफ ने कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में पानी भरने के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 22, 2023, 8:45 AM IST

Updated : Jul 22, 2023, 2:08 PM IST

उत्तरकाशी के छाडा में फटा बादल

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बीते देर रात भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूटी है. उत्तरकाशी के पुरोला स्थित छाडा के पास बादल फटने की सूचना सामने आ रही है, जिसके बाद सड़क पर भारी मलबा आ गया है. मलबे की चपेट में कई गाड़ियां और कॉटेज भी आ गए हैं. सड़क पर चारों तरफ मलबा ही मलबा फैला है. बीते देर रात हुई इस घटना के बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और राहत और बचाव कार्य में जुट गया है.

उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद के हालात.

उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रोहिला ने बताया कि पुरोला के रतेड़ी गांव के ऊपर बादल फटने से छाडा खड्ड में भारी तबाही हुई है. पुरोला में भी सड़क बह गई है. इसके साथ ही एक कार, एक बाइक और तीन पुलिया बह गई हैं. इमारतें, वाहन और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं, एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने बताया कि मौके पर क्षति का आकलन करने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है. यहां स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

उधर, उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र के अंतर्गत कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में भी देर रात पानी भर गया. इंटर कॉलेज में मलबा आने से करीब 150 छात्र स्कूल में फंस गए थे. सभी छात्रों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर लिया है और सभी बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है.
पढ़ें-पिथौरागढ़ में चीन बॉर्डर पर कालापानी में फटा बादल, BRO का पुल और रोड ध्वस्त, संपर्क कटा

आपदा प्रबंधन विभाग की मानें तो यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड व गंगनानी के पास मलबा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है. एनएच बड़कोट के द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं उप तहसील धौन्तरी के अंतर्गत ग्राम धौन्तरी में तीन आवासीय भवनों को क्षति पहुंची है. उत्तरकाशी लमगांव मोटर मार्ग धौन्तरी के पास मार्ग बाधित होने की सूचना है. तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत नागणी के पास भारी पानी भर गया.
पढ़ें-बारिश में ही नहीं धूप निकलने पर भी दरक रही पहाड़ियां, रहे सतर्क

तहसील पुरोला के अंतर्गत छाडा खड्ड में पानी के भूकटाव के कारण कुछ घरों को खतरा बना हुआ है. सूचना पर थाना पुरोला पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई है. तहसील बड़कोट के अंतर्गत गंगनानी में राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे कुछ घरों में मलबा घुस गया, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में चार दिनों तक भारी बारिश काअलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में आने वाले चार दिन तक लगातार बारिश होने की संभावना है. देहरादून, टिहरी, गढ़वाल हरिद्वार, उत्तरकाशी जैसे इलाकों में देर रात से बारिश हो रही है.

Last Updated : Jul 22, 2023, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details