उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: बारिश से हर्षिल में तेलगाड़ उफान पर, बीआरओ के प्रयासों से खुला मार्ग - हर्षिल में आर्मी कैंप

जिले में हो रही भारी बारिश के कारण हर्षिल घाटी में तेलगाड़ उफान पर है. इसकी वजह से गंगोत्री हाईवे का 100 मीटर का हिस्सा बंद हो गया था. हालाकि, बीआरओ की कोशिशों से मार्ग को खोला गया.

बीआरओ की कड़ी महनत से गंगोत्री हाइवे को खोला गया.

By

Published : Aug 17, 2019, 11:15 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद में बारिश का कहर लगातार जारी है. हर्षिल घाटी में तेज बारिश के चलते तेलगाड़ उफान पर है. तेलगाड़ का रौद्र रूप एक बार फिर गंगोत्री हाईवे के लिए मुसीबत बन गया है.

बीते कुछ सालों की तरह इस साल भी तेलगाड़ के उफान पर आने से गंगोत्री हाईवे का 100 मीटर हिस्सा बंद हो गया था. इस कारण धराली सहित गंगोत्री का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया था. वहीं, बीआरओ की मशीनरी मार्ग के निर्माण में जुटी हुई थी. फिलहाल मार्ग शनिवार को खुल गया है.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में भ्रष्टाचार से किसान परेशान, हिमाचल की पेटियों में भरकर मंडी पहुंचा रहे सेब

इस दौरान डीएम डॉ आशीष चौहान ने बताया कि हर्षिल में आर्मी कैंप के पास गंगोत्री हाईवे को सुचारू करने के लिए बीआरओ के मजदूर और मशीनरी कार्य जारी है. वहीं, लगातार बीआरओ के अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details